खत्म हुई तमाम कोश‍िशें, सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का 4 साल बाद हुआ तलाक

8 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा हमेशा ही पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 2019 में उन्होंने सुष्मिता सेन के भाई और व्लॉगर राजीव सेन से शादी की थी. 

चारू-राजीव का हुआ तलाक

वहीं अब शादी के चार साल बाद राजीव और चारू तलाक लेकर अलग हो गए हैं. 

काफी वक्त से कपल के बीच अनबन चल रही थी. दोनों ने चीजों को ठीक करने की कोशिश भी की.

रिश्ते को कई मौके देने के बाद दोनों ने अंत में कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी.

8 जून 2023 को ऑफिशियली इनका डाइवोर्स हो गया है. चारू से अलग होने के बाद राजीव ने एक पोस्ट भी शेयर की है. 

पोस्ट में राजीव लिखते हैं, 'कोई गुडबाय नहीं. बस दो लोग एक साथ नहीं रह सके. प्यार बना रहेगा. हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मां और पापा बने रहेंगे.' 

इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि हमेशा की तरह चारू और राजीव का झगड़ा खत्म हो जाएगा. वो एक बार फिर साथ आएंगे. पर इस बार ऐसा नहीं हुआ. 

अलग होने के बावजूद कपल ने आपसी गिले-शिकवे भूलाकर बेटी जियाना के लिए अच्छा पेरेंट बनने का फैसला किया है.