9 June 2025
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का उनकी एक्स वाइफ चारु असोपा से सालों पहले तलाक हो गया है. लेकिन शादी टूटने के बाद भी दोनों का लव-हेट रिलेशनशिप चर्चा में रहता है.
दरअसल, चारु मुंबई और टीवी इंडस्ट्री छोड़कर बेटी जियाना संग अपने होमटाउन बीकानेर में शिफ्ट हो गई हैं. अब एक्स पत्नी के इस कदम पर राजीव ने अपनी राय दी है.
राजीव सेन ने अपने नए व्लॉग में कहा कि चारु के बीकानेर शिफ्ट होने पर वो अपनी बेटी जियाना से दूर हो गए हैं. वो बेटी से मिल नहीं पा रहे हैं, क्योंकि हर हफ्ते मुंबई से बीकानेर ट्रैवल करना मुमकिन नहीं है.
व्लॉग में राजीव सेन बोले- एक महिला का रोल हमेशा बड़ा रहता है, खासकर जब उनके पास बच्चा हो.
मैं या तो सिर्फ बेटी को वीडियो कॉल कर सकता हूं या फिर जाकर जियाना से मिल सकता हूं. लेकिन अभी वो मुंबई में नहीं है. सबसे ज्यादा मुझे जियाना के लिए बुरा लगता है.
चारु को मुंबई छोड़कर जाने की कोई जरूरत नहीं थी. वो घूम फिरकर फिर से मुंबई ही आ जाएंगी, आप लोग देख लेना. वो मुंबई आकर दोबारा से यही सेटल होंगी.
एक्स वाइफ के लिए राजीव ने आगे कहा- चारु की भी एक लाइफस्टाइल रही है यहां पर. बीकानेर मुंबई से बहुत ज्यादा अलग है.
मैं अगर बेटी के लिए बीकानेर जाना भी चाहूं तो हर वीकेंड पर नहीं जा सकता. मैं मुंबई में रहता हूं. काम के लिए मैं अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल करता रहता हूं. हर वक्त बीकानेर जाना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. लेकिन मैं जाऊंगा जरूर.
राजीव आगे एक्स वाइफ के लिए बोले- हम एक दूसरे को समझ नहीं पाए. एक दूसरे को इज्जत नहीं दे पाए. वरना प्यार तो बहुत था. लेकिन मुझे लगता है कि जो भी हुआ वो हम दोनों के लिए अच्छा है.
जहां तक जियाना की बात है तो अगर चारु सच में अपनी बेटी को पिता का प्यार देना चाहती हैं तो उन्हें बड़ा रोल प्ले करना होगा, क्योंकि जियाना उन्हीं के साथ रहती है.
दुर्भाग्य से मैं जियाना के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहा हूं, जैसा एक पिता को करना चाहिए. कई बार मुझे लगता है कि मैं पिता तो हूं, लेकिन बेटी का बाप बनने का मौका ही नहीं मिला.