एक्टिंग के खिलाफ था परिवार, हीरो बनने के लिए छोड़ा घर, एक्टर बोला- मैं रेलवे स्टेशन पर सोया...

16 June 2025

Credit: Instagram

राजीव खंडेलवाल का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. राजीव को शो 'कहीं तो होगा' से घर-घर में पहचान मिली थी. वो फिल्मों और वेब सीरीज में भी धमाल मचा चुके हैं.

राजीव ने याद किए मुश्किल दिन

राजीव आज लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन एक समय पर उन्होंने मुश्किल वक्त भी देखा है. उनके पास रहने को जगह नहीं थी. उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी थी. 

Zoom संग बातचीत में राजीव ने अपने मुश्किल दिनों के बारे में बताया. एक्टर बनने की जर्नी पर राजीव ने कहा कि ये जनरेशन उस चीज को समझेगी ही नहीं कि जब आप अपने गुजरे हुए मुश्किल दिनों को याद करते हैं तो कैसा फील होता है. 

राजीव बोले- मैं भी मुश्किल वक्त से गुजरा हूं. मैं अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर भी रुक चुका हूं.

जब मैंने अपना कॉलेज हॉस्टल छोड़ा था उस वक्त मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी. मैं अपने माता-पिता से पैसे नहीं मांगना चाहता था, इसलिए मैं तीन रातों तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही सोया था.

राजीव ने आगे बताया कि उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो हीरो बनें. इस वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया था. एक्टर बोले- मैं आर्मी बैकग्राउंड से आता हूं. मेरे पेरेंट्स का कहना था कि उन्हें इंडस्ट्री की चीजें समझ नहीं आतीं. 

उन्हें पता था कि मैं बचपन से ही एक्टिंग की बात करता हूं, लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि मैं एक्टिंग में करियर बनाऊंगा.

राजीव ने बताया कि जब उन्होंने घर में एक्टर बनने की बात कही थी तो उनके पिता ने पैसों की मदद करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, राजीव ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया.