17 June 2025
Credit: Instagram
राजीव खंडेलवाल टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट डैशिंग और चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें शो 'कहीं तो होगा' से तगड़ी पहचान मिली.
हाल ही में राजीव ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की. एक्टर ने बताया कि शादी से पहले जब वो अपनी पत्नी मंजिरी कमतिकर को डेट कर रहे थे, तब उनका रिश्ता मुश्किल दौर से गुजरा था.
Zoom संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि उन्होंने मंजिरी कमतिकर संग अपनी डेटिंग को सालों तक सीक्रेट रखा था, लेकिन फिर अचानक उनके रोमांस की खबर मीडिया में लीक हो गई थी.
मंजिरी कमतिकर के पेरेंट्स को आइडिया नहीं था कि राजीव उनकी बेटी संग रिश्ते में हैं. ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड ( अब पत्नी है) काफी परेशान हो गई थीं.
राजीव ने कहा- साल 2009 में जब मैं सच का सामना शो होस्ट कर रहा था. तब मैंने पब्लिकली बोल दिया था कि मैं सिंगल नहीं हूं.
लेकिन मैंने ये रिवील नहीं किया था कि मैं किसे डेट कर रहा हूं, क्योंकि मंजिरी इंडस्ट्री से नहीं थी. लेकिन मीडिया इस मिस्ट्री को अधूरा नहीं छोड़ना चाहता था.
मीडिया ने कहीं फेसबुक से उनकी तस्वीर निकाल ली और मुझे बताया गया कि ये तस्वीर प्रिंट होने वाली है.
इस खबर ने मंजिरी के होश उड़ा दिए थे. उन्हें जब पता चला कि उनकी तस्वीर पेपर में छपेगी तो वो रोने लगी थीं, क्योंकि उनके पेरेंट्स को कुछ नहीं पता था.
राजीव ने कहा कि अपनी लेडी लव के लिए उन्होंने मीडिया से डायरेक्ट रिक्वेस्ट की थी और उन्हें ऐसा करने से मना किया था, लेकिन उनकी रिक्वेस्ट को नहीं सुना गया और उनकी डेटिंग की खबर पेपर में छप गई थी.
राजीव ने बताया कि जिस दिन उनकी डेटिंग का आर्टिकल न्यूजपेपर में आने वाला था, तब राजीव ने एक बोल्ड स्टेप लिया.
एक्टर बोले- मैंने सीक्रेटली मंजिरी के पिता का नंबर लिया और उन्हें सुबह 6 बजे मैसेज किया. मैसेज में लिखा था- सर, मैं राजीव खंडेलवाल हूं. ऐसा होने वाला है. ये मेरा नंबर है. अगर आपको कुछ भी जानना हो तो प्लीज मुझे कॉल करें. मैं आपको सबकुछ बताऊंगा, कुछ छुपाऊंगा नहीं.
राजीव ने कहा कि उनकी ईमानदारी से मंजिरी के पिता काफी इंप्रेस हुए थे. एक्टर बोले- आज भी मंजिरी के पिता मेरे उस मैसेज के लिए मेरी इज्जत करते हैं.