दूसरे धर्म की हीरोइन के प्यार में था एक्टर, मिला धोखा? जब हीरो ने अफेयर पर तोड़ी चुप्पी- मैं अब...

15 JULY 2025

Photo: Instagram @simplyrajeev

राजीव खंडेलवाल एक समय पर टीवी के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर थे. सीरियल 'कहीं तो होगा' से उन्हें तगड़ी पहचान मिली थी. 

जब लिंकअप पर बोले थे राजीव

Photo: Instagram @simplyrajeev

शो में राजीव संग एक्ट्रेस आमना शरीफ लीड एक्ट्रेस थीं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार बैठे थे. उस समय दोनों के लिंकअप्स की भी खूब चर्चा थी.

Credit: Credit name

Photo: Instagram @simplyrajeev

शो खत्म होने के बाद आमना शरीफ ने एक्टर आफताब शिवदासानी के अपोजिट फिल्म साइन की थी. तब ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस ने आफताब के लिए राजीव को छोड़ दिया है.

Credit: Credit name

Photo: Instagram @simplyrajeev

HT संग एक पुराने इंटरव्यू में राजीव से जब आमना शरीफ संग उनके अफेयर्स रूमर्स पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था- हमारे लिंकअप की खबरें करीब 3 साल तक चली थीं. मुझे लगता है कि ये खबरें अब मर चुकी हैं. 

Credit: Credit name

Photo: Instagram @simplyrajeev

'अब मुझे कोई भी आमना के साथ लिंक नहीं करता है. मैंने तो सुना है कि अब आमना किसी और के साथ हैं. आप जानते हैं, वो मैं तो नहीं हूं.'  

Credit: Credit name

Photo: Instagram @simplyrajeev

राजीव से जब आमना और आफताब के रिलेशनशिप रूमर्स पर सवाल किया गया था तो एक्टर ने कहा था- क्या आपको लगता है कि वो दोनों डेट कर रहे हैं? मैं अब आमना के टच में नहीं हूं.

Credit: Credit name

Photo: Instagram @aamnasharifofficial

'वो अपनी फिल्म में बिजी थीं. मुझे आइडिया नहीं है कि उनकी लाइफ में क्या हो रहा है. अगर वो किसी को डेट कर रही हैं तो मैं इस दुनिया का सबसे खुश इंसान होऊंगा. जब तक वो खुश हैं, तब तक मैं भी खुश हूं. मैं उनके काफी क्लोज था.'

Credit: Credit name

Photo: Instagram @simplyrajeev

बता दें कि शो 'कहीं तो होगा' खत्म होने के बाद आमना और राजीव दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गए थे. दोनों अब अपने-अपने पार्टनर संग खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. 

Credit: Credit name

Photo: Instagram @simplyrajeev