'कहीं तो होगा' शो से लड़कियों के दिलों की धड़कन बने राजीव खंडेलवाल एक वक्त टीवी इंडस्ट्री पर राज करते थे. टेलीविजन की दुनिया से शोहरत पाकर वे बॉलीवुड चले गए.
शाहिद की फिल्म में दिखेंगे राजीव
उनकी डेब्यू फिल्म आमिर थी. शुरुआत में ऐसा लगा इंडस्ट्री ने राजीव को सीरियसली लिया है. उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में मिलीं.
लेकिन फिर एक वक्त आया कि राजीव की फिल्में कब रिलीज हुईं और कब थियेटर्स से उतर गईं, किसी को खबर नहीं लगी.
ओटीटी प्लेटफॉर्म के बूम करने पर राजीव ने यहां भी हाथ आजमाया. वो अच्छे शोज कर रहे हैं. लेकिन लीड रोल से धीरे धीरे साइड हीरो बनते जा रहे हैं.
शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी में राजीव अहम रोल में दिखेंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि टीवी का फेमस सितारा बॉलीवुड की भीड़ में कहीं गुम हो गया है.
टेलीविजन पर राजीव रूल करते थे. उनकी बादशाहत सालों तक चली. उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट, सच का सामना, जज्बात, क्या हादसा क्या हकीकत जैसे शोज किए.
फिल्मों में एंट्री के बाद उन्होंने अपने काम से फैंस को निराश नहीं किया. बेहतरीन रोल्स किए. लेकिन वो बॉलीवुड के सुपरस्टार नहीं बन सके.
A-लिस्ट एक्टर्स की लीग में शामिल होना राजीव के लिए किसी सपने जैसा है. मगर इतना जरूर है उनकी जर्नी कई टीवी एक्टर्स के लिए इंस्पायरिंग है.
राजीव मूवीज के अलावा ओटीटी पर शोज भी कर रहे हैं. उम्मीद है जो मौका उन्हें इंडस्ट्री के जरिए नहीं मिला, वो ओटीटी से मिलेगा.
राजीव के फैंस को बस उस एक प्रोजेक्ट का इंतजार है, जो एक्टर के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दे और उन्हें सुपरस्टार बना दे.