गले में माला, भगवा चोला पहनकर महाकुंभ में घूम रहा ये 'फर्जी बाबा', रजत दलाल ने खोली पोल

17 FEB 2025

Credit: Instagram

फिटनेस कोच और यूट्यूबर रजत दलाल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने एक फर्जी बाबा को एक्सपोज किया है. 

महाकुंभ में रजत 

रजत प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बाबा को पकड़ा, जो भगवा कपड़े पहने, गले में माला डाले घूम रहा था. असली नाम पूछे जाने पर विकास बताया. लेकिन रजत ने बताया कि वो फर्जी है. 

रजत ने इस पूरी बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया है जहां उनके साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद दिखे. उन्होंने कहा कि ये बाबा उनसे बचकर भाग रहे थे क्योंकि वो जान गए कि ये फर्जी हैं. 

रजत ने अपनी बात को साबित करने के लिए उस बाबा से पूछा कि बताओ रामजी के कितने भाई थे? बाबा जवाब नहीं दे पाए तो रजत ने एक और सवाल दागा. 

रजत ने कहा गायत्री मंत्र ही सुना दो, लेकिन बाबा तब भी चुप रहे. ये देख रजत के साथ मौजूद पुलिसवाले भी हंसने लगे और कहा कि इसे कुछ नहीं आता. 

तो रजत ने कहा कि नहीं जानता तो भगवा पहनकर क्यों घूम रहा है? मेहनत कर ले मजदूरी कर ले, हाथ-पैर तो सही हैं.

इसके बाद रजत ने अपने फैंस को समझाते हुए कहा कि भाई ऐसे फर्जी बाबाओं से दूरी बनाकर रखो. रजत ने इसके बाद उस बाबा से असली नाम पूछा और आधार कार्ड भी मांगा. 

रजत ने कहा कि आधार कार्ड का नंबर अभी शेयर करवाता हूं. मैंने पिछली बार भी ऐसे कई फर्जी बाबा पकड़े हैं. 

वीडियो में आगे रजत फर्जी बाबा का आधार देख और भड़क जाते हैं और कहते हैं ये तू है? इसका बर्थ डेट है 2005, किस एंगल से तू 20 साल का लगता है?

चीटिंग करता है, बता तेरी सजा क्या होनी चाहिए? तू ये भगवा पहनकर कमा रहा है? मेहनत नहीं कर सकता.   

रजत दलाल बिग बॉस 18 रिएलिटी शोज में सेकेंड रनर-अप रहे थे. इसके बाद वो अपनी फायर बोल वाले इंटरव्यूज के लिए चर्चा में थे. अब ये वीडियो देख फैंस तारीफ कर रहे हैं कि ओल्ड रजत वापस आ गया.