जब बिग बॉस में राजा चौधरी संग रोमांटिक हुईं संभावना
बिग बॉस का नया सीजन 1 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने वाला है. हर सीजन की तरह इस साल भी शो में नई जोड़ियां बनती दिखाई देंगी.
BB 16 की नई जोड़ियां देखने से पहले BB 8 में बनी संभावना सेठ और राजा चौधरी की जोड़ी पर बात करते हैं.
राजा चौधरी और संभावना सेठ दोनों ने BB 8 में हिस्सा लिया था. शो के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई.
राजा चौधरी और संभावना की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला.
शो के दौरान राजा चौधरी और संभावना सेठ को कई दफा रोमांटिक होते देखा गया.
राजा चौधरी और संभावना का रोमांस देख कर लगता था कि ये शो से बाहर निकलकर शादी कर लेंगे. पर ऐसा हुआ नहीं.
समय के साथ राजा चौधरी और संभावना के बीच लड़ाईयां बढ़ने लगी थीं.
वायलेंट बिहेवियर की वजह से राजा चौधरी और संभावना का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.
शो से बाहर निकलने के बाद 2016 में संभावना ने अविनाश द्विवेदी से शादी कर ली और अब वो अपनी लाइफ में खुश हैं.