23 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्टर राजा चौधरी सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. लेकिन अपने करियर में सफलता को नहीं छू पाएं.
टीवी शोज में साइड रोल में सिमट गए. राजा का मानना है करियर में पिछड़ने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है.
ईटाइम्स संग बातचीत में राजा ने कहा- जितना मैं डिजर्व करता था, उस हिसाब से मुझे काम नहीं मिला. मुझे लेकर हुई निगेटिव पब्लिसिटी की वजह से ऐसा हुआ.
लोग मुझे मिले बिना सोच लेते थे कि मैं समस्या खड़ी करता हूं. अगर ऐसा होता तो क्यों सीरियल तेनाली राम के मेकर्स मेरे साथ दोबारा से काम करते?
मुझे लेकर लोगों की एक खास विचारधारा की वजह से मैंने प्रोफेशनली मुश्किलें देखीं. राजा ने माना कि शराब की लत उनकी लाइफ की बड़ी समस्या रही है.
इसका एहसास उन्हें काफी बाद में हुआ. इस आदत को छोड़ने के बाद वो पॉजिटिव चीजों पर फोकस करने लगे. उन्होंने खुद को स्पोर्ट्स में बिजी रखा.
अपने आप को उन्होंने पुश किया. राजा के मुताबिक, वो साल 2021 से सोबर जिंदगी जी रहे हैं. अब वो पहले से ज्यादा खुश और शांत हैं.
इस रिकवरी के लिए राजा ने अपनी फैमिली को क्रेडिट दिया है. उनके पेरेंट्स ने उनका मुश्किल वक्त में साथ दिया, तभी वो शराब से दूर हो पाए.