श्वेता तिवारी के पहले पति के पास रोते हुए गया था दूसरा पति, जानें क्या थी वजह

30 June 2025

Credit: @rajachaudhary @shweta.tiwari

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की कंट्रोवर्शियल मैरिड लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है. एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने उन्हें लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. 

राजा चौधरी का खुलासा

बता दें कि श्वेता तिवारी दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी 1998 राजा चौधरी से की थी, जो कुछ सालों में टूट गई थी. 

तलाक के बाद श्वेता ने दोस्त अभिनव कोहली से दूसरी बार घर बसाया था, मगर इस दफा भी उनका रिश्ता लंबा चल नहीं पाया.

अब हिंदी रश संग इंटरव्यू में राजा चौधरी ने बताया कि श्वेता तिवारी से तलाक के बाद उनके दूसरे पति अभिनव रोते हुए उनके पास आए थे.

राजा चौधरी ने कहा कि कोर्ट से परमिशन मिलने के बावजूद भी श्वेता ने बेटी पलक को उनसे दूर रखा. वहीं, दूसरे पति अभिनव को भी उनके बेटे से दूर कर दिया है. 

EX वाइफ श्वेता पर भड़ास निकालते हुए राजा चौधरी बोले- दोबारा जब श्वेता ने शादी की थी अभिनव से तो वो भी रोता-रोता आया था मेरे पास, जब उसका चक्कर चला तो कहने लगा कि बताओ मैं क्या करूं?

'वो मुझसे बोला था- मैं तो उसके ( श्वेता) साथ था जब आपका डिवोर्स केस चला था. अब मेरे ऊपर ही आपदा आ गई है.'

एक्स वाइफ श्वेता के दूसरे पति अभिनव संग अपने बॉन्ड पर राजा चौधरी बोले- अपना तो सबसे दोस्ताना है. उससे (अभिनव) से भी वैसा ही है. अच्छा है. 

'मैं बस यही कह सकता हूं कि वो भी दुखी था. काफी दुखी था. उसके साथ भी शायद सेम चीजें हुई हैं. एक चीज हम दोनों के बीच कॉमन है. श्वेता अभिनव को भी उसके बच्चे से मिलने नहीं दे रही है. एक जैसी कहानी, दो विक्टिम और एक कसूरवार.'