23 APR 2025
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड और एक्टर राजा चौधरी हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. है !
राजा की दो शादियां टूटी हैं. उनकी पहली शादी श्वेता तिवारी से हुई. 9 साल बाद उनका रिश्ता टूटा. इस शादी से उनकी एक बेटी पलक है.
श्वेता से तलाक के बाद राजा ने दिल्ली की कॉर्पोरेट प्रोफेशनल श्वेता सूद संग शादी की थी. लेकिन उनसे भी तलाक हो गया.
एक इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया क्या दो शादियां टूटने के बाद वो फिर से प्यार की तलाश में हैं?
उन्होंने कहा वो इस मोमेंट में प्यार और शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. एक्टर ने कहा- मैं शादी, प्यार के खिलाफ नहीं हूं.
लेकिन ये वो चीज नहीं है जिसे मैं अभी प्लान कर रहा हूं. शायद जब ये होना होगा, हो जाएगा. देखते हैं.
बेटी पलक तिवारी संग रिश्ते पर भी राजा ने बात की. उन्होंने बताया कि वो पलक के साथ संपर्क में हैं. उनकी बात होती है.
राजा ने कहा- जब भी पलक को अपने बिजी शेड्यूल से वक्त मिलता है वो मुझे मिलती है. मैं भी यही करता हूं. मुझे उसपर गर्व है.
वर्कफ्रंट पर राजा शो तेनाली राम में इन दिनों नजर आ रहे हैं. वो टीवी शोज में छोटे-मोटे रोल्स में दिखते हैं.