24 साल की बेटी पलक संग कैसे हैं राजा चौधरी के रिश्ते? बोले- कभी-कभी हमारे बीच...

23 Apr 2025

Credit: Raja Chaudhary

श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी, एक्टिंग में काफी एक्टिव रहने लगे हैं. उन्हें दोबारा से काम भी काफी मिलने लगा है. ऐसे में वो बेहद खुश हैं. 

पलक से होता है राजा की बात

हाल ही में राजा से 24 साल की बेटी पलक तिवारी संग रिश्ते को लेकर सवाल किया गया. राजा ने बताया कि उनकी और पलक की कभी-कभी बात हो जाती है. 

राजा ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा- हम दोनों ही टच में रहते हैं. उसको जब भी अपने बिजी शिड्यूल से समय मिलता है वो मेरे से बात कर लेती है. 

"मुझे जब समय मिलता है तो मैं उसको कॉल कर लेता हूं. मुझे उसपर बहुत गर्व है. वो करियर में भी काफी अच्छा काम कर रही है."

बता दें कि पलक तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत हार्डी संधू संग सॉन्ग 'बिजली बिजली' से की थी. इसके बाद ये सलमान खान के साथ फिल्म में भी नजर आईं.

फिल्म का नाम था 'किसी का भाई किसी की जान'. आजकल पलक 'द भूतनी' के लिए तैयारी कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी हैं.

जल्द ही ये फिल्म में पलक नजर आने वाली हैं. इसके लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं. राजा चौधरी भी बेटी पलक के लिए खुश हैं.