'बाप की किसे जरूरत', श्वेता से तलाक के बाद बेटी पलक से दूर हुए राजा, छलका दर्द- ये पिता की मौत...

29 June 2025

Credit: @rajachaudhary @palaktiwarii

पलक तिवारी इंडस्ट्री की राइजिंग स्टार हैं. वो धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं. 

पिता संग कैसा है पलक का बॉन्ड

लेकिन पलक की पर्सनल लाइफ शुरुआत से ही चर्चा में रही, क्योंकि पलक जब छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स श्वेता तिवारी और राजा चौधरी तलाक लेकर अलग हो गए थे.

पेरेंट्स के तलाक के बाद पलक तिवारी अपनी मां श्वेता के साथ ही रहती हैं. अब राजा चौधरी ने बेटी संग अपने रिश्ते में आई दूरियों पर बातचीत की है. 

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राजा चौधरी ने कहा कि श्वेता तिवारी ने कभी उन्हें उनके बीच की गलतफहमियों को दूर करने या ठीक करने का मौका नहीं दिया. 

राजा चौधरी बोले- चीजों को सुलझाने के बजाए श्वेता ने मेरी बेटी को मुझसे दूर कर दिया. यह सही नहीं है. श्वेता ने ऐसा किया, क्योंकि वो ज्यादा पावरफुल थी. 

'श्वेता ने मुझे मेरी बेटी से भी मिलने नहीं दिया था. उन्होंने मुझे तलाक ही इसी शर्त पर दिया था कि मैं अपनी बेटी से कभी नहीं मिलूं.'

'करीब 8-10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद मैंने आखिरकार हार मान ली. मैंने खुद से ही कहा- 'बेटी भी न मिले, तू भी न मिले.' 

'लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में एक पिता की मौत हो जाती है. आप अपने बच्चे से नहीं मिल सकते. ऐसे में फादरहुड खत्म हो जाता है. '

वहीं, बेटी पलक संग अपने बॉन्ड पर राजा चौधरी बोले- मैं अक्सर उन्हें लेटर्स लिखता रहता हूं. अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स उन्हें देता हूं. 

'हालांकि, पलक अपना करियर बनाने में बिजी हैं. इसलिए वो मेरे लिए मुश्किल से ही कोई समय निकाल पाती है.'

'श्वेता अनपढ़ है. उसे कैसे पता होगा कि हमारे बच्चे को क्या पढ़ना चाहिए? अब, ये सब चीजें गूगल से प्लान की जाती हैं. बाप की किसको जरूरत है?'