'बच्चों से नहीं मिलने देती', श्वेता तिवारी पर पहले पति ने लगाए आरोप, बोले- वो सभी को भाई...

29 June 2025

Credit: @shwetatiwari, Social media

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी पॉपुलैरिटी फैंस के बीच काफी ज्यादा है. श्वेता की पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है.

श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड

श्वेता ने दो शादियां की थीं जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाईं. एक्ट्रेस ने पहले राजा चौधरी से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटी पलक है. वहीं उनकी दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई जिनसे उन्हें एक बेटा है.

श्वेता अपने पहले पति राजा चौधरी को लेकर कईं बार बात कर चुकी हैं. राजा संग उनकी पहली शादी बेहद दर्दनाक रही थी. अब उनके पहले पति ने एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी को लेकर कई खुलासे किए हैं.

राजा का कहना है कि श्वेता अपने बच्चों को उनके पिता से मिलने नहीं देती हैं. कोर्ट के आदेश के बावजूद वो सिर्फ अपनी मनमानी करती हैं. राजा ने ये भी बताया कि श्वेता अपने बॉयफ्रेंड्स को भाई बनाकर सभी से मिलवाती थीं.

हिंदी रश संग बातचीत में राजा ने कहा, 'कोर्ट की सुनता कौन है. वो नहीं मानती कोर्ट के नियम. अभिनव कोहली को भी कोर्ट से अपने बेटे को मिलने की इजाजत मिली है. लेकिन वो कहां मिलने देती है.'

'जब मिलना होगा, तब वो वहां होगी ही नहीं. वो कभी भी बच्चे को लेकर नहीं आएगी.' राजा ने आगे श्वेता और अभिनव कोहली के रिलेशनशिप पर कहा, 'वो सभी को भाई-भाई कहती थी. अभिनव कोहली को भी उसने भाई बताया था.'

'ये मेरा भाई है, मेरे दोस्त का भाई है. बाद में वो उसका लवर बन गया, फिर हस्बैंड बन गया. बहुत बुरी कहानी है.' राजा चौधरी का ये भी कहना था कि उन्होंने कभी श्वेता पर हाथ नहीं उठाया था.

वो श्वेता के पीछे उन्हें ढूंढने निकले थे और उस दौरान उनकी किसी से लड़ाई हो गई थी जिसे एक्ट्रेस अपना भाई बताती हैं. बता दें, राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी 1998 में हुई थी और 2012 तक वो अलग हो चुके थे.

तलाक के अगले साल ही श्वेता ने अभिनव कोहली संग शादी रचाई. हालांकि उनकी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई. उन्होंने साल 2019 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया.