एक बेटी का पिता है समांथा का नया 'बॉयफ्रेंड', नहीं हुआ तलाक? पत्नी ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

15 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर राज निदीमोरू संग अपनी फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

समांथा ने कन्फर्म किया रिश्ता?

अपनी फिल्म 'शुभम' के सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए समांथा ने 14 मई को कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इनमें उनके साथ राज निदीमोरू को देखा गया.

समांथा को इन तस्वीरों में राज के कंधे पर सिर रखे देखा गया था. दोनों की डेटिंग की अफवाहें काफी वक्त से उड़ रही हैं. ऐसे में माना गया कि समांथा ने डायरेक्टर संग अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है.

समांथा की फोटोज वायरल होने के बाद राज निदीमोरू की पत्नी Shhyamali De ने एक क्रिप्टिक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. इसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

Shhyamali De की पोस्ट में लिखा है, 'मैं उन सभी को दुआएं भेजती हूं, जो मेरे बारे में सोचते हैं, मुझे देखते हैं, मुझे सुनते हैं, मेरे बारे में सुनते हैं, मुझसे बोलते हैं, मेरे बारे में बात कर रहे हैं, मेरे बारे में पढ़ते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं और मुझसे आज मिलते हैं.'

राज निदीमोरू और समांथा का नाम काफी वक्त से साथ जोड़ा जा रहा है. इस अफेयर को लेकर अभी तक Shhyamali De ने चुप्पी साधी हुई थी. अब उनका पोस्ट हर तरफ छा गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो राज निदीमोरू ने Shhyamali De से 2015 में शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी भी है. बताया जा रहा है कि राज का अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों 2022 में अलग हो गए थे.

वहीं इंटरनेट के एक सेक्शन ने समांथा पर राज का घर तोड़ने के इल्जाम भी लगा दिए हैं. Shhyamali De के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अभी तक राज संग अपनी फोटोज को डिलीट नहीं किया है.

खबर ये भी है कि समांथा और राज मुंबई में साथ रहने के लिए घर की तलाश कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने 'द फैमिली मैन' सीरीज में डायरेक्टर संग काम किया था. माना जाता है यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई.