पत्नी शिल्पा शेट्टी को बाहों में उठाकर रोमांटिक हुए राज कुंद्रा, बोले- लव यू मेरी जान, Video

21 Aug 2025

Photo: Instagram/@onlyrajkundra

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जल्द ही राज को पंजाबी फिल्म 'मेहर' में देखा जाने वाला है.

शिल्पा-राज का रोमांस

Photo: Instagram/@onlyrajkundra

इस फिल्म का गाना जोगिया हाल ही में रिलीज हुआ था. अब राज इसी गाने पर अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी संग रोमांस करते नजर आए हैं. दोनों का अंदाज काफी क्यूट है.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

वीडियो में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को गार्डन में वॉक करते देखा जा सकता है. अचानक से राज पत्नी शिल्पा को अपनी बाहों में उठा लेते हैं. दोनों एक दूसरे की नजरों में खोए हुए हैं.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

शिल्पा शेट्टी ने इसमें खूबसूरत येलो सूट पहना हुआ है. पत्नी के आउटफिट से मैच करते हुए राज ने पीली पगड़ी बांधी है. वीडियो के कैप्शन में राज ने लिखा, 'साथ रहना तो आसान है, उठाकर दिखाना असली टेस्ट है.'

Photo: Instagram/@theshilpashetty

शिल्पा ने भी इसी वीडियो को शेयर किया है, जिसके कमेंट में राज ने लिखा, 'लव यू मेरी जान.' इसके अलावा फैंस भी राज और शिल्पा की जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

फिल्म 'मैहर' की बात करें तो ये दुनियाभर में 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें राज के साथ गीता बसरा नजर आएंगी. पिक्चर के डायरेक्टर राकेश मेहता हैं. 

Photo: Instagram/@theshilpashetty