5 Sep 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अक्सर ही अपने रिश्ते को लेकर काफी खुलकर बात करते नजर आते हैं. दोनों का ही मानना है कि हर चीज से पहले उनके लिए शादी को निभाना है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा ने राज के साथ लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. पर उस मुश्किल घड़ी में दोनों एक-दूसरे के साथ सपोर्ट के लिए हमेशा खड़े ही नजर आए हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
हाल ही में राज ने शिल्पा संग शादी पर बात की. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके हैं. Filmygyan संग बातचीत में राज ने कहा- शादी के बाद जब जिम्मेदारियां आनी शुरू होती हैं तो कहीं न कहीं प्यार खत्म हो जाता है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
वो रिश्ता ही क्या जो पकड़कर रखना पड़े. अगर प्यार है तो है. आपको किसी को पकड़कर रखने की उसमें जरूरत नहीं होती है. अगर वो आपकी है तो वो आपके पास जरूर आएगी.
Photo: Instagram @theshilpashetty
आपको इंसान को जाने देना चाहिए. उन्हें जीने देना चाहिए. शिल्पा और मैं, एक-दूसरे के पंखों की बीच की हवा जैसे हैं. और मुझे लगता है कि लोगों ने ये चीज बीते 15 सालों में देख भी ली होगी.
Photo: Instagram @theshilpashetty
हम दोनों ने हर मुश्किल और आसान सफर में एक-दूसरे का साथ दिया है. शादी हमेशा आसान नहीं होती. प्यार, समय के साथ बदल जाता है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
1-2 साल बाद प्यार खत्म हो जाता है. जब बच्चे होते हैं और जिम्मेदारियां बढ़ती हैं. आपको शादी को लेकर रियल रहने की जरूरत होती है.
Photo: Instagram @theshilpashetty