19 AUG 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. उनसे शादी करने के लिए बिजनेसमैन ने विदेश में अपनी सेटल लाइफ और अपने पेरेंट्स तक को छोड़ दिया था.
Photo: Instagram @theshilpashetty
ऐसा इसलिए क्योंकि शिल्पा ने उनसे शादी करने के लिए एक शर्त रखी थी कि वो भारत से बाहर नहीं जाएंगी. राज को मुंबई में शिफ्ट होना होगा.
Photo: Instagram @theshilpashetty
इसका खुलासा खुद राज ने भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया से बातचीत में दिया. राज ने बताया कि वो शिल्पा से बहुत प्यार करते हैं. उनकी हर बात मानते हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
राज ने कहा- उन्होंने साफ कहा था- मैं किसी विदेशी या एनआरआई से शादी नहीं करूंगी. मुझे भारत में ही रहना है, मैं यहां से बाहर नहीं जा सकती.
Photo: Instagram @theshilpashetty
राज लंदन में जन्मे और पले-बढ़े हैं और बाद में 2007 में दुबई चले गए थे. शिल्पा से राज की मुलाकात यूके में हुई थी. शिल्पा के मैनेजर और राज में अच्छी दोस्ती थी.
Photo: Instagram @theshilpashetty
राज ने कहा- हमारी बातें अच्छी चलने लगीं. तभी मैंने उनका दिल जीतने की कोशिश शुरू की. लेकिन शिल्पा को समझाना आसान नहीं था क्योंकि वो भारत में ही रहना चाहती थीं और वहीं शादी करना चाहती थीं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
राज के पास भारत में कोई प्रॉपर्टी नहीं थी, तो उन्होंने एक रियल एस्टेट एजेंट को फोन किया और तुरंत दोनों के लिए एक फ्लैट खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने शिल्पा को बताया और जल्दी ही प्रपोज कर दिया.
Photo: Instagram @theshilpashetty
राज ने कहा- मेरे लिए कोई फर्क नहीं पड़ता था. मैं कहीं भी काम कर सकता था, इसलिए ये बड़ी बात नहीं थी. अब जब मैं उनके प्यार में पड़ गया था, तो पूरी तरह से कोशिश करनी थी.
Photo: Instagram @theshilpashetty
मैंने वादा किया कि मैं कभी भी उन्हें भारत छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करूंगा. हम सिर्फ छुट्टियों के लिए बाहर जाएंगे. वो भारत की बेटी हैं, इसलिए हम यहां रहेंगे.
Photo: Instagram @theshilpashetty
मैंने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के ठीक सामने वाला अपार्टमेंट खरीदा और शिल्पा को प्रपोज किया. मुझे उसे मनाने में डेढ़ साल लग गए थे.
Photo: Instagram @theshilpashetty
राज ने बताया कि वो अपने पेरेंट्स को यहां नहीं ला पाए, वो बोले- वे 55 साल से वहीं हैं. अब वे सिर्फ दिवाली और क्रिसमस जैसे त्योहारों के लिए भारत आते हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty