शिल्पा शेट्टी से बनी पहचान, 'नेपो हसबैंड' हैं राज कुंद्रा, बोले- उनका प्यार हैं मेरी ताकत

19 JUNE 2025

Credit: Instagram

बिजनेसमैन-एक्टर राज कुंद्रा हाल ही में रियलिटी शो द ट्रेटर्स से बाहर हुए हैं. उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स धोखेबाज करारा देते हुए पहले ही एपिसोड में बाहर कर दिया. 

शिल्पा पर राज को गर्व

राज ने बताया कि वो ऐसे शोज के लायक नहीं हैं. क्योंकि वो झूठ नहीं बोल सकते. ऐसा उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी भी कहती हैं. 

राज ने साथ ही खुद को नेपो हसबैंड कह दिया और बताया कि वो एडल्ट कंटेंट केस में 63 दिन जेल में बिता चुके हैं. वो उनकी जिंदगी का सबसे डार्क फेज था. लेकिन पत्नी ने उनका हमेशा साथ दिया.  

राज ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि शिल्पा ने हर मुश्किल वक्त में बहुत हिम्मत और गरिमा के साथ मेरा साथ दिया, जब उनके लिए पीछे हटना कहीं आसान होता. 

मेरे बच्चों ने मुझे मुस्कुराने की वजह दी, उस समय भी जब मैं खुद को कहीं गायब कर देना चाहता था. इस तरह का बेइंतिहा प्यार और सपोर्ट आपकी रूह को अंदर से बदल देता है.

असली तकलीफ तब हुई जब मैंने अपनों को मेरी वजह से दर्द में देखा, जब मेरी खबरों ने उन्हें परेशान किया. वो गिल्ट आज भी मेरे साथ है. उनका प्यार ही मेरी असली ताकत है.

राज ने शिल्पा के स्टारडम पर भी गर्व जताया और कहा कि- मैं ये बात गर्व से कहता हूं- शिल्पा की सफलता हमारी सफलता है. 

मुझे कभी उसकी शोहरत से असुरक्षा महसूस नहीं हुई. बल्कि वो मुझे हमेशा इंस्पायर  करती है. एक मर्द की असली ताकत तभी दिखती है. 

जब वो इतना सुरक्षित हो कि अपने साथी को आगे बढ़ते देखकर खुद को छोटा न महसूस करे. ये अहंकार का न होना नहीं है, ये एक परिपक्व प्यार है.