राज कुंद्रा की फिल्म UT-69 का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ. बिजनेसमैन से एक्टर बने राज इवेंट पर काफी भावुक नजर आए.
वो पुराने दिनों को याद कर रोने तक लगे. आंसू पोछते हुए उन्होंने लोगों से गुहार लगाई कि उनके बीवी-बच्चों को परेशान ना किया जाए.
राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस में 63 दिन जेल में बिताए थे. जबसे वो बाहर आए हैं, उन्हें लगातार लोगों के ताने सुनने पड़े हैं.
इतना ही नहीं यूजर्स ने उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों तक को ताने सुनाए हैं. इस पर राज का दर्द छलक पड़ा.
राज ने गुजारिश करते हुए कहा- ये मेरी फैमिली के लिए भी काफी दर्दनाक था. मुझे बोलो जो बोलना है यार.
मेरी बीवी बच्चे और मेरी फैमिली पर मत जाओ यार. उन्होंने क्या बिगाड़ा है आप लोगों का. इसके बाद सॉरी कह कर राज पीछे की ओर चले जाते हैं.
वीडियो में राज को रोते हुए साफ देखा जा सकता है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पूरी फिल्म में कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा था.
राज बोले- पहले बार हुआ था जब मैंने और शिल्पा ने सात दिन तक बात नहीं की थी. तो पहली बार जब जेल में कॉल आया मैं रो पड़ा था. हाल-चाल के अलावा कोई बात नहीं हो पाई थी.
राज ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान शाहरुख का भी जिक्र किया. वो बोले- हमारा देश एंजॉय करता है ये. कहते हैं ना इंडिया में दो चीजें बिकती हैं शाहरुख और सेक्स.
UT-69 फिल्म 3 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे शाहनवाज अली ने डायरेक्ट किया है.