फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर ने राम तेरी गंगा मैली फिल्म के लिए जाने जाते हैं. 25 अगस्त को जन्में इस एक्टर का 9 फरवरी 2021 को देहांत हो गया था.
कहां हैं राजीव कपूर की पत्नी आरती?
एक्टर के छोटे से फिल्मी करियर में फैंस से उन्हें भरपूर प्यार मिला, लेकिन जिंदगी में उस साथ की कहीं कमी रह गई.
उन्होंने 2001 में आरती सभरवाल से प्यार कर के शादी की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.
राजीव और आरती के कोई बच्चे नहीं हुए. तलाक के कुछ साल बाद राजीव का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया, लेकिन आरती कहां गईं, ये किसी को खबर ना लगी.
आइये आपको बताते हैं, आरती आजकल कहां हैं, और क्या कर रही हैं? दरअसल, वो फिलहाल दिल्ली में हैंं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
53 साल की आरती ने न्यूयॉर्क के पार्सन स्कूल ऑफ डिजाइन से डिजाइन एंड आर्किटेक्ट में ग्रैजुएशन किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो राजीव से तलाक के बाद वो कनाडा शिफ्ट हो गई थीं और एक लॉ फर्म में काम करने लगी थीं.
नौकरी से बात नहीं बनी तो, इसके बाद 2004 में उन्होंने दिल्ली आकर अपना फैशन लेबल 'Zachaire' लॉन्च किया.
लेकिन इसमें भी उन्हें खास सफलता नहीं मिली, तो आरती ने पिकल पॉकल नाम से आचार का बिजनेस शुरू किया.
आरती ने राजीव के अलग होने के बाद दूसरी शादी नहीं की. करीबियों की मानें तो वो दिल्ली में अकेले ही रहती हैं.