'हां करीना-रणबीर का कज‍िन हूं, मगर साल की 5 फ‍िल्में भी नहीं म‍िली' बोले आदर जैन

13 August 2025

Photo: Instagram @aadarjain

पिछले 8 सालों में एक्टर आदर जैन ने केवल 2 फिल्में की हैं. पहली की थी साल 2017 में 'कैदी बैंड' और दूसरी साल 2021 में 'हेलो चार्ली'.

आदर को नहीं मिल रहा काम

Photo: Instagram @aadarjain

दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थीं. कहने के लिए आदर, कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं और राज कपूर के नाती हैं. 

Photo: Instagram @aadarjain

पर फिल्मों के मामले में इनका करियर काफी डूबता दिखाई दिया है. हाल ही में बॉलीवुड में नेपोटिज्म डिबेट पर आदर ने ई-टाइम्स संग बातचीत में अपनी राय रखी.

Photo: Instagram @aadarjain

आदर, करीना और रणबीर के कजिन हैं. पर खुद को 'नेपोटिज्म प्रोडक्ट' नहीं मानते. आदर का कहना रहा कि उनका करियर आसान बिल्कुल नहीं रहा. 

Photo: Instagram @aadarjain

बहुत मेहनत की, उसके बावजूद वो करियर में सफलता नहीं पा सके. फिल्मी बैकग्राउंड से होने का भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. आदर ने कहा- लोग नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं. 

Photo: Instagram @aadarjain

पर मुझे इसका फायदा नहीं मिला. हां, मैं राज कपूर का नाती हूं, करीना और रणबीर मेरे कजिन्स हैं. पर इसका मतलब ये नहीं कि मुझे 50 फिल्में साल की मिल गई हैं.

Photo: Instagram @aadarjain

न ही मुझे साल की 5 फिल्में मिली हैं, न ही किसी ब्रैंड के साथ मेरी डील साइन हुई है और न ही मैं किसी ब्रैंड को एंडॉर्स करता हूं. ये सब देखते हुए मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बिल्कुल नहीं हूं.

Photo: Instagram @aadarjain

मेरे लिए ये जर्नी बहुत स्ट्रगल से भरी रही है. मैंने बहुत जगह ऑडिशन दिए. पर हर बारी रिजेक्शन फेस किया. कई बारी मेरे लिए रिजेक्शन से डील करना मुश्किल रहा.

Photo: Instagram @aadarjain

पर मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं. मैं खुद को रोज खड़ा करता हूं और पुश करता हूं कुछ अच्छा और बेहतर करने के लिए. रिजेक्शन्स को मैं सीख की तरह लेता हूं.

Photo: Instagram @aadarjain