12 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर का परिवार बीते कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है. एक्टर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर ने कुछ समय पहले दूसरी शादी रचाई थी, लेकिन शादी में उन्होंने परिवार से किसी को नहीं बुलाया था.
प्रिया बनर्जी संग दूसरी शादी के बाद प्रतीक बब्बर ने अपने सौतेले भाई आर्य बब्बर और बहन जूही बब्बर को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद से उनके बीच दरार की खबरें वायरल रहीं.
वहीं, भाई प्रतीक के अपनी शादी में ना बुलाने पर आर्य और जूही बब्बर को दुख पहुंचा था. उन्होंने दावा किया था कि कुछ बाहरी लोगों ने उनके भाई प्रतीक को उनसे दूर किया है.
मगर अब लगता है कि राज बब्बर के तीनों बच्चों के बीच दूरियां मिट गई हैं. सिब्लिंग डे के मौके पर आर्य बब्बर ने अपने छोटे भाई प्रतीक बब्बर पर प्यार लुटाया.
रिश्तों में आई दरार के बीच आर्य बब्बर ने भाई प्रतीक और बहन जूही बब्बर संग एक क्यूट और लविंग फोटो शेयर की है. तस्वीर में तीनों बहन-भाई काफी खुश नजर आ रहे हैं.
फोटो के साथ आर्य बब्बर ने कैप्शन में लिखा- अपने तो अपने होते हैं. उखाड़ लो जो उखाड़ना है.
राज बब्बर के तीनों बच्चों को एक साथ एक फ्रेम में देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फैंस तीनों बहन-भाई को हमेशा प्यार से साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.