'तारक मेहता' से मिली पहचान, शो छोड़कर अब क्या कर रहे हैं ये सितारे?

29 Aug 2024

Credit: Instagram 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इन 16 सालों में बहुत सारे सितारे शो से जुड़े, तो कुछ पॉपुलर चेहरे इसे छोड़कर चले गए.

कहां हैं TMKOC के ये सितारे?

जानते हैं कि 'तारक मेहता' छोड़कर जाने वाले ये स्टार्स अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं. दिशा वकानी 'तारक मेहता' में दयाबेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुई थीं. 

6 साल पहले उन्होंने शो से मैटरनिटी लीव ली थी. इसके बाद वो कभी 'तारक मेहता' में वापस नहीं लौटीं. अब वो अपने बच्चों पर फोकस कर रही हैं. पिछले साल उन्हें फैमिली संग गरबा इवेंट में देखा गया था. 

राज अनादकट ने शो में टप्पू का किरदार निभाया था. शो छोड़ने के बाद वो खुद को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर बिल्ड कर रहे हैं. राज यूट्यूब व्लॉग के जरिए भी फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं.

'तारक मेहता' छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. शो छोड़ने के बाद उन्हें 'वाह भाई वाह' शो में बतौर होस्ट देखा गया.

वो 'इंडियन आइडल' और 'मैडनेस मचाएंगे' जैसे शो में गेस्ट के तौर पर भी आए थे. शैलेश अब कई इवेंट भी होस्ट करते देखे जाते हैं.

गुरु चरण सिंह ने 'तारक मेहता' में मिस्टर सोढ़ी का रोल प्ले किया था, लेकिन मेकर्स संग विवाद होने के बाद 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया. आज गुरु चरण बेरोजगार हैं और करोड़ों के कर्ज में डूबे हुए हैं.

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद जेनिफर म्यूजिक वीडियोज और विज्ञापन में काम कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

नेहा मेहता को 'तारक मेहता' में अंजिल के रोल के लिए जाना जाता है. 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आईं. नेहा गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अच्छे प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हैं.

झील मेहता ने 'तारक मेहता' में सोनू का किरदार निभाया था. उन्होंने पढ़ाई की वजह से शो छोड़ा और अब बिजनेसवुमेन बन गई हैं.