19 MARCH 2024
Credit: Instagram
जबसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता-राज अनादकट की सगाई की फेक न्यूज सामने आई है, शो भी चर्चा में आ गया है.
मुनमुन और राज ने तो सगाई की न्यूज पर रिएक्ट कर किनारा कर लिया है. लेकिन लगता है मेकर्स अभी भी फेक न्यूज को भुनाने की कोशिश में हैं.
तभी तो कभी मुनमुन दत्ता को लेकर मेकर्स गुडन्यूज टीज करते हैं. कभी टप्पू की शादी की पुरानी क्लिप इंस्टा पर शेयर करते हैं.
तारक मेहता शो के ऑफिशियल पेज पर टप्पू की शादी का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें टप्पू दूल्हा बने नजर आते हैं.
क्रीम शेरवानी में दूल्हा बने लिटिल टप्पू (भव्या गांधी) हैंडसम लगे. दयाबेन बेटे टप्पू को लेकर आ रही हैं. वहीं जेठालाल बबीता जी के बगल में खड़े हैं.
बबीता जी भी टप्पू की शादी के मौके पर खुशी से डांस कर रही हैं. पूरी गोकुलधाम सोसायटी में जश्न का माहौल है.
ये वीडियो देखने के बाद फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं. वो टप्पू यानी भव्या गांधी और मुनमुन दत्ता को मिस करने लगे हैं.
भव्या गांधी ने शो में लिटिल टप्पू का रोल प्ले किया था. वहीं यंग टप्पू के किरदार में राज अनादकट दिखे थे. दोनों ही एक्टर्स को इस रोल में लोगों ने खूब प्यार दिया.