रातोरात शोबिज से गायब हुई एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- अच्छा काम नहीं...

17 Nov 2024

Credit: Raima Sen

लाइट्स-कैमरा-एक्शन इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करने वालीं रायमा सेन शोबिज से गायब हैं. फिल्म 'परिणिता' में रायमा ने एक अहम किरदार अदा किया था.

कहां गायब हैं रायमा सेन?

हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में रायमा ने अपने स्ट्रगल्स और दादी से कम्पैरिजन को लेकर बात की. मुनमुन सेन की बेटी रायमा के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

रायमा की जर्नी काफी मुश्किल रही. रायमा ने कहा- मेरी दादी के टाइम पर बॉलीवुड ने काफी अच्छी फिल्में बनाईं. पर मेरे समय में ऐसी फिल्में नहीं बनीं. 

"बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ने तो मुझे स्ट्रॉन्ग रोल्स ऑफर किए, लेकिन हिंदी सिनेमा में मैं पीछे रह गई. मुझे बॉलीवुड में कभी अच्छे रोल्स ऑफर ही नहीं हुए."

"मुझे खुशी आज के समय में इस बात की है कि हिंदी सिनेमा अब बदल रहा है. महिला के अलावा फिल्म में हर किरदार अच्छा ऑफर हो रहा है."

"सपोर्टिंग रोल्स के एक्टर्स भी काफी अच्छा काम कर रहे हैं. उनके रोल्स काफी स्ट्रॉन्ग नजर आते हैं. ओटीटी भी अच्छा कर रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि लोग कभी थिएटर जाना बंद करेंगे."

"लोगों को फिल्में देखना पसंद है और हिंदी फिल्में काफी अच्छा कॉन्टेंट बना रही हैं." बता दें कि रायमा बंगाली सिनेमा में काम कर रही हैं. जल्द ही इनकी फिल्म Chaalchitro: The Frame Fatale रिलीज होगी.