रेड 2: अजय देवगन को मिले 20 Cr, रितेश देशमुख-वाणी कपूर को मिली कितनी फीस?

1 MAY 2025

Credit: Instagram

अजय देवगन 6 साल बाद फिर रेड डालने निकले हैं. इस बार उनके निशाने पर दादा मनोहर भाई यानी रितेश देशमुख हैं.

रेड 2 के सितारों की फीस

मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. अमय पटनायक के रोल में अजय छाए हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं इस दमदार फिल्म में काम करने के लिए अजय और बाकी स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली है? चलिए जानते हैं..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी के लिए सबसे ज्यादा फीस अजय देवगन को मिली है. लाजमी है वो बॉलीवुड के A लिस्टर्स में शामिल हैं.

अटकलें हैं अजय को 20 करोड़ फीस मिली है. वो रेड 2 के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. मूवी का बजट 48 करोड़ बताया गया है.

अजय ने रेड 2 के लिए अपनी बाकी फिल्मों से कम फीस चार्ज की है. चर्चा थी उन्होंने सिंघम अगेन के लिए 35 करोड़ फीस ली थी.

रितेश ने विलेन दादा मनोहर भाई का रोल प्ले किया है. उनकी फीस 4 करोड़ बताई गई है. जो कि अजय देवगन से बेहद कम है.

लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फीस 1 करोड़ सामने आई है. अजय से एक्ट्रेस की फीस की तुलना करें तो ये 20 गुना कम है.

रेड 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सबकी नजरें हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म ओपनिंग डे पर 8-10 करोड़ तक कमा सकती है.