'जिसने दारू नहीं पी...' गाना सुनकर राहुल वैद्य पर भड़के यूजर्स- करियर डूबने पर आ गया?

1 अगस्त 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सिंगर राहुल वैद्य का नया गाना रिलीज हो गया है और इससे सुनने के बाद आपके कानों से खून आने वाला है. गाने में राहुल कह रहे हैं कि अगर आप 'दारू' नहीं पीते हैं तो 'सी' हैं.  

राहुल वैद्य का नया गाना

क्रेडिट: karan_louis__

गाने के वीडियो में सिंगर राहुल वैद्य को कूल बनने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वो इधर-उधर उछलते और अटपटा डांस करते हुए लोगों को शराब पीने की सीख देते नजर आ रहे हैं.

सिंगर के नए गाने का नाम 'आदमी है सी' है. 'सी' से राहुल का वही मतलब है जो आपके दिमाग में अभी आ रहा है. इसे उन्होंने सिंगर दानिश सबरी संग मिलकर तैयार किया है.

क्रेडिट: karan_louis__

अपनी कूलनेस चमकाते हुए राहुल वैद्य के इस गाने को जनता ने साफ नकार दिया है. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में सिंगर को खूब खरी-खरी सुना दी है.

यूजर्स का कहना है कि राहुल वैद्य एक तरह से शराब का प्रचार कर रहे हैं. कुछ समझ नहीं पा रहे कि आखिर सिंगर को हुआ क्या है. तो वहीं कुछ उनकी बेटी की दुहाइयां उन्हें दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये बनाने से पहले एक बार अपना चेहरा और लीरिक्स देख लेने चाहिए थे. पता चलता कि ये कितना क्रिंज है.' दूसरे ने लिखा, 'सॉरी पर आपकी एक बेटी है, क्या उसे अपने पिता का ये करना पसंद आएगा?'

कई यूजर्स ने ऐलान किया है कि इस गाने को सुनने और देखने के बाद वो राहुल वैद्य को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर रहे हैं. यूजर्स ने सिंगर को 'शर्म करो' भी कहा है.

यूजर्स के रिएक्शन से जाहिर है कि राहुल वैद्य के नए गाने से उन्हें हैरान करने के साथ-साथ परेशान भी कर दिया है. तभी को सिंगर को इतनी बातें सुनाई जा रही हैं.