दिशा को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, बेटी को गोद में लेकर घर निकले राहुल, खास है तारीख 

23  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 सितंबर 2023 का दिन राहुल वैद्य और दिशा परमार के लिए बेहद खास रहा. डिलीवरी के तीन दिन बाद दिशा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है.

सिंगर के घर आई नन्ही परी 

आज का दिन राहुल के लिए कई मायनों में बेहद खास है. 23 सितंबर को वो अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और आज ही उनकी नन्ही परी का घर में वेलकम भी होगा. 

खास मौके पर कपल को मुंबई में स्पॉट किया गया. पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने कहा- गणेश चतुर्थी पर मेरी लक्ष्मी जी मेरे घर आई हैं.

आज मेरा बर्थडे है. मेरे बर्थडे पर मेरी बेटी और वाइफ हॉस्पिटल से घर आ गए हैं. इससे बढ़िया गिफ्ट शायद ही किसी को मिल सकता है.

राहुल कहते हैं कि इसके लिए भगवान का शुक्रिया. सभी चाहने वालों का शुक्रिया. आप सब दुआओं में याद रखिएगा. मेरी बेटी को आशीर्वाद दीजिए. 

बिग बॉस 14 के दौरान राहुल ने कहा था कि उन्हें पहला बच्चा बेटी चाहिए. हुआ भी वैसा ही. सिंगर की दुआ कुबूल हुई और उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया. 

बता दें कि राहुल ने दिशा को बिग बॉस हाउस में ही प्रपोज किया था. शो खत्म होते ही दोनों ने शादी करके अपनी लाइफ का नया सफर शुरू किया. राहुल वैद्य को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.