विराट ने राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक, खुश हुए सिंगर, बोले- आप इंडिया का गर्व हो

17 May 2025

Credit: Rahul Vaidya

सिंगर राहुल वैद्य कुछ दिनों पहले चर्चा में आए थे. दरअसल, विराट कोहली ने गलती से अवनीत कौर की कुछ तस्वीरें लाइक कर दी थीं, जिसके बाद क्रिकेटर ने क्लैरिफिकेशन भी दिया था. 

राहुल ने शेयर की पोस्ट

राहुल ने इसी बात को लेकर विराट के बारे में काफी सारी बातें कही थीं. बदले में विराट के फैन्स ने भी राहुल को काफी कुछ कहा था.

उस समय विराट ने राहुल को ब्लॉक भी कर दिया था. पर कुछ दिनों बाद राहुल को उन्होंने अनब्लॉक कर दिया है, जिसका सबूत खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

राहुल ने विराट का शुक्रिया अदा करते हुए पोस्ट लिखा. विराट की पोस्ट को रीशेयर करते हुए राहुल ने लिखा- शुक्रिया विराट कोहली मुझे अनब्लॉक करने के लिए. 

आप सबसे बेस्ट बैट्समैन हैं जो अबतक क्रिकेट में रहे हैं. आप इंडिया का गर्व हो. जय हिंद. भगवान आपके और आपके परिवार पर कृपा बनाए रखें. 

बता दें कि राहुल ने एक और पोस्ट में उन ट्रोल्स पर निशाना साधा जो उनके परिवार को खराब बातें बोल रहे थे. राहुल ने लिखा- भगवान आप सभी को सद्बुद्धि दें. 

बता दें कि कुछ दिनों पहले विराट, पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे थे. दोनों, प्रेमानंद महाराज जी से मिले थे और बातचीत की थी.