6 MAY 2025
Credit: Instagram
क्रिकेटर विराट कोहली के एक लाइक ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट किया हुआ है. उन्होंने अवनीत कौर की इंस्टा फैनक्लब पर फोटो लाइक की थी.
इस पर उनकी सफाई भी आई थी. जिसमें उन्होंने एल्गोरिदम में गड़बड़ होने का हवाला दिया था.
विराट की सफाई पर सिंगर राहुल वैद्य ने तंज कसा. उन्होंने क्रिकेटर के उन्हें ब्लॉक करने का जिक्र किया था. अब राहुल ने दोबारा कोहली पर निशाना साधा है.
एक पोस्ट में राहुल ने लिखा- विराट कोहली के फैंस विराट से बड़े जोकर हैं. दूसरी पोस्ट में वो क्रिकेटर के फैंस पर भड़के.
राहुल ने लिखा- अब तुम लोग मुझे गाली दे रहो हो, कोई बात नहीं, लेकिन तुम मेरी पत्नी और बहन को गाली दे रहे हो.
जिनका इस मैटर से कोई लेना देना नहीं है. तो मैं सही था, इसलिए तुम सभी कोहली के फैंस जोकर हो. 2 कौड़ी के जोकर.
इससे पहले राहुल ने विराट पर तंज कसते हुए लिखा था- दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया था. मुझे लगता है वो भी इंस्टाग्राम ग्लिच होगा.
मुझे कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट को.. ''एक काम कर मैं तेरे हवाले राहुल को ब्लॉक कर देती हूं.''