'विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया, एल्गोरिदम ने कहा होगा', राहुल वैद्य ने उड़ाया मजाक

5 MAY 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक करते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. 

राहुल ने कसा तंज

पर जब उन्होंने इसका क्लेरिफिकेशन दिया तो और भी उलझन बढ़ गई. उन्होंने अपनी सफाई में इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम पर दोष मढ़ा. 

ये देख सिंगर राहुल वैद्य भी कमेंट किए बिना रह नहीं पाए. उन्होंने इंस्टा वीडियो शेयर कर बताया कि विराट उन्हें ब्लॉक कर चुके हैं. 

उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि हालांकि इसमें विराट की गलती नहीं है. ये सब इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम का किया धरा है.  

राहुल वैद्य ने कहा- मैं कहना चाहता हूं कि आगे से ऐसा हो सकता है कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दे जो मैंने खुद नहीं की हों. 

तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसे पीआर बनाकर मत दिखाना, क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है, ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?

राहुल ने आगे कहा- तो, दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, आप सब जानते हो. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ी होगी. विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक नहीं किया होगा.

इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने विराट कोहली से कहा होगा, 'एक काम कर, मैं तेरे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं. है ना?

कहा जा रहा है कि विराट के पोस्ट लाइक करने से अवनीत के इंस्टा फॉलोअर्स में इजाफा हुआ है. साथ ही उन्हें कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी मिले हैं.