दिशा परमार-राहुल वैद्य जल्द ही पैरेंट बनने वाले हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में हैं.
कपल अपने माता-पिता बनने के इस फेज को खूब एंजॉय कर रहा है. अक्सर ही दिशा और राहुल इससे जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं.
अब कपल ने अपने होने वाले बच्चे की झलक दिखाई है. चौंक गए ना? आपको लग रहा होगा ये कैसे मुमकिन है.
राहुल ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जहां वो दिशा के बेबी बंप पर किस कर रहे हैं. इसके बाद ही उसपर एक स्केच उभर कर आता है.
इस स्केच में दिशा के पेट पर बेबी की तस्वीर बनी दिखती है, जो अपने पिता की ओर देख रहा है. ये सुंदर नजारा देख हर कोई हैरान है.
वीडियो पोस्ट कर राहुल ने लिखा- एक किस तुम्हारे पापा की तरफ से. सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी कपल के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- ओएमजी, कितना क्यूट है. वहीं एक और ने लिखा- प्लीज ऐसे मत दिखाया करो नजर लग जाएगी.
वहीं कई लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं कि कपल को लड़की होगी या लड़का. कई लोग दुआ कर रहे हैं कि जुड़वा बच्चे हों.
राहुल ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था. यहीं शो में उन्होंने दिशा को प्रपोज किया था. कपल की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है.