कोहली को 'जोकर' बुलाने वाले राहुल का TV पर उड़ता है मजाक, रियलिटी शोज में उड़ी खिल्ली

8 MAY 2025

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 1 से फेसम हुए सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों लाइमलाइट में हैं. विराट कोहली को जोकर बुलाकर उन्होंने क्रिकेटर के फैंस समेत अपनी ऑडियंस को भी नाराज किया है.

जब राहुल का उड़ा मजाक

क्योंकि मैटर विराट और अवनीत कौर के बीच था. इस बीच स्पॉट में रहने के लिए राहुल ने कोहली के उन्हें ब्लॉक करने का मुद्दा ड्रैग किया.

बात तब बढ़ी जब सिंगर ने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर बुलाया. तबसे इंटरनेट पर यूजर्स राहुल के पीछे पड़े हैं. लोगों का मानना है चर्चा में बने रहने के लिए राहुल कुछ भी बोलने लगे हैं.

वैसे अगर आपने टीवी पर राहुल वैद्य की जर्नी देखी हो तो समझेंगे कि विराट को जोकर बुलाने वाले सिंगर को भी कैमरे पर 'जोकर' ही ट्रीट किया गया है.

इसकी शुरुआत उनके बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने से हुई. शो में उनकी कॉमेडी देख लोग मजे लेने लगे थे. रुबीना संग उनकी लड़ाई हो या होस्ट सलमान का उनपर सटायर मारना, राहुल निशाने पर रहे.

रही सही कसर खतरों के खिलाड़ी 11 में पूरी हुई. जब स्टंट के बीच राहुल का अपनी हरकतों और टास्क पूरा ना करने पर मजाक बना. होस्ट रोहित शेट्टी भी उनके कई बार मजे लेते दिखे.

स्टंट शो में टास्क के दौरान राहुल का को-कंटेस्टेंट्स और होस्ट ने खूब मजाक उड़ाया था. इन दिनों वो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में दिख रहे हैं. यहां भी रुबीना उनकी बोलती बंद कर देती हैं.

कुल मिलाकर कहें तो राहुल की टीवी पर प्रेजेंस नॉन सीरियस पर्सन जैसी दिखती है. अब विराट के मैटर में कूदकर, क्रिकेटर पर तंज मारकर वो निगेटिव पब्लिसिटी पा रहे हैं.

राहुल को तब भी ट्रोल किया गया था जब उन्होंने पहली बार फूहड़ गाना गाया. सॉन्ग था- 'जिसने दारू नहीं पी वो आदमी है C'. सिंगर को खूब खरी खोटी सुननी पड़ी थी.