'राहुल ने अनुष्का के हाथ को चूमा' वीडियो देख बोले यूजर्स- अब समझे क्यों कोहली ने मारा ब्लॉक

8 MAY 2025

Credit: Instagram

सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों क्रिकेटर विराट कोहली पर कमेंट को लेकर खूब चर्चा में हैं. वो ऑनलाइन ट्रोलिंग का जमकर शिकार हो रहे हैं. 

राहुल हुए ट्रोल

इस बीच उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जहां वो अनुष्का शर्मा संग फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. 

वीडियो एक पुराने इवेंट का है, राहुल यहां परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं उनके साथ स्टेज पर अनुष्का शर्मा खड़ी हैं. 

राहुल अनुष्का के लिए न सिर्फ गाना गाते हैं बल्कि घुटनों के बल बैठकर उनका हाथ अपने हाथों में लेकर, उसपर किस भी करते नजर आए. 

वीडियो अब खूब वायरल किया जा रहा है. कमेंट कर यूजर्स कह रहे हैं कि अब समझे तभी विराट कोहली ने तुम्हें ब्लॉक किया हुआ है. 

वहीं एक और ने लिखा कि पत्नी संग फ्लर्ट करोगे तो पति कैसे छोड़ देगा भाई, अब कर दिया ब्लॉक तो परेशान क्यों हो रहे हो. 

राहुल ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि विराट ने मुझे ब्लॉक किया हुआ है. शायद इंस्टा के एल्गोरिदम ने किया होगा, उनकी गलती नहीं. इस पर वो खूब ट्रोल हुए.

जवाब में राहुल ने विराट और उनके फैंस को जोकर कह दिया, जिसके बाद किरकिरी होने पर उन्होंने सफाई दी थी कि मुझे ब्लॉक करेंगे तो सवाल करूंगा ही.