राहुल वैद्य-दिशा परमार लव स्टोरी
Photo Credit: rahulvaidyarkv Instagram
दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई.
राहुल वैद्य पेशे से सिंगर हैं. दिशा परमार जानी-मानी टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस हैं.
दोनों इसके बाद एक कॉन्सर्ट में मिले. एक-दूसरे तो जानने का सिलसिला यहां से शुरू हुआ.
म्यूजिक वीडियो 'याद तेरी' में दोनों साथ नजर आए. यहीं से इनकी डेटिंग की चर्चा शुरू हुई.
इंटरव्यूज में दोनों ने ही एक-दूसरे को केवल दोस्त बताया.
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में फिल्मी अंदाज में राहुल ने दिशा को प्रपोज किया.
राहुल के अचानक इस प्रपोजल ने मां को कर दिया था हैरान.
मां खुश थीं, क्योंकि दिशा की बॉन्डिंग राहुल के पेरेंट्स संग अच्छी थी.
फैन्स दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
दोनों ही 16 जुलाई 2021 में शादी के बंधन में बंधेंगे.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
इंडियन आइडल जीतकर बना करोड़पति, फिर भी बेघर था सिंगर? सालों बाद बताया सच
कान्स में उर्वशी का Oops मोमेंट, फटी ड्रेस में रेड कारपेट पर चलीं, यूजर्स बोले- पब्लिसिटी स्टंट