राहुल वैद्य-दिशा परमार लव स्टोरी
Photo Credit: rahulvaidyarkv Instagram
दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई.
राहुल वैद्य पेशे से सिंगर हैं. दिशा परमार जानी-मानी टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस हैं.
दोनों इसके बाद एक कॉन्सर्ट में मिले. एक-दूसरे तो जानने का सिलसिला यहां से शुरू हुआ.
म्यूजिक वीडियो 'याद तेरी' में दोनों साथ नजर आए. यहीं से इनकी डेटिंग की चर्चा शुरू हुई.
इंटरव्यूज में दोनों ने ही एक-दूसरे को केवल दोस्त बताया.
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में फिल्मी अंदाज में राहुल ने दिशा को प्रपोज किया.
राहुल के अचानक इस प्रपोजल ने मां को कर दिया था हैरान.
मां खुश थीं, क्योंकि दिशा की बॉन्डिंग राहुल के पेरेंट्स संग अच्छी थी.
फैन्स दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
दोनों ही 16 जुलाई 2021 में शादी के बंधन में बंधेंगे.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...
500 साड़ी-50 kg जूलरी और चांदी के बर्तन...बिग बॉस में संस्कारी इमेज दिखा रहीं तान्या, बनीं VIP!
बिग बॉस में गर्दा उड़ाने से चूकी भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, पवन सिंह के फैंस एविक्शन से बचाएंगे?
पॉपुलर शो Bigg Boss में क्यों लगा है एक्सट्रा G? ज्योतिष का है खास कनेक्शन