22 Mar, 2023
Source - Instagram

पत्नी संग रोमांटिक हुए राहुल वैद्य, किया लिपलॉक, फोटो वायरल 

राहुल का नया गाना मचाएगा धमाल!

राहुल वैद्य के फैंस हर वक्त उनके नए सॉन्ग के इंतजार में रहते हैं. वैसे सिंगर के फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आए हैं. 


राहुल वैद्य जल्द ही अपने चाहने वालों के लिए नया गाना लेकर हाजिर होने वाले हैं. उन्होंने अपकमिंग सॉन्ग की अनाउंसमेंट करते हुए इसका पोस्टर शेयर किया है. 


सिंगर के अपकमिंग सॉन्ग का टाइटल 'प्रेम कहानी' है. गाने में राहुल वैद्य के साथ उनकी पत्नी दिशा परमार भी नजर आएंगी. 


राहुल वैद्य ने 'प्रेम कहानी' का पोस्टर करते हुए फैंस संग गुड न्यूज शेयर की है. वो लिखते हैं, आइए आपको सुनाते हैं एक प्यारी सी 'प्रेम कहानी'. 


ये गाना 23 मार्च को राहुल वैद्य के यूट्यूब चैनल पर 12 बजे रिलीज होगा. 


पोस्टर में राहुल और दिशा रोमांटिक होते दिख रहे हैं. तस्वीर में दोनों को लिपलॉक करते देखा जा सकता है. कपल का रोमांटिक अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. 


राहुल वैद्य के अपकमिंग सॉन्ग 'प्रेम कहानी' का पोस्टर रिलीज होते ही वायरल हो चुका है. 


म्यूजिक लवर्स और राहुल वैद्य के फैंस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 


आप गाने में राहुल और दिशा की केमिस्ट्री देखने के लिए तैयार हैं ना?