राहुल वैद्य और दिशा परमार पेरेंट क्लब में शामिल हो चुके हैं. बेटी के जन्म के बाद दोनों अपनी लाइफ के नए फेज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
डिलीवरी के बाद शनिवार को दिशा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राहुल ने घर पर दिशा और नन्ही राजकुमारी का ग्रैंड वेलकम किया.
कल का दिन सिंगर के लिए डबल खुशी वाला रहा. एक तरफ उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. दूसरी तरफ घर में बेटी के रूप में लक्ष्मी का आना हुआ.
अब उनकी बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. राहुल की बहन श्रुति वैद्य ने परिवार के नए और सबसे छोटे सदस्य की फोटो शेयर की है.
तस्वीर में दादा, दादी और बुआ नन्ही परी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. राहुल की बहन ने पोस्ट के जरिए सभी के आशीर्वाद और प्यार के लिए शुक्रिया कहा.
राहुल-दिशा की बेटी की पहली झलक देखकर इनके फैंस का दिन बन गया है. सभी मासूम सी बच्ची को प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.
बिग बॉस 14 के दौरान राहुल ने कहा था कि उन्हें पहला बच्चा बेटी चाहिए. हुआ भी वैसा ही. सिंगर की दुआ कुबूल हुई और उनके घर नन्ही परी ने जन्म ले लिया.