rahul 3ITG 1745398343634

'पकड़-पकड़कर गोली मारो', गुस्से में सिंगर, बोले- हम भी गए थे पहलगाम...

AT SVG latest 1

23 APR 2025

Credit: Instagram

rahul 4ITG 1745398345566

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने सबको स्तब्ध कर दिया है. सेलेब्स में भी रोष देखने को मिल रहा है.

राहुल को आया गुस्सा

rahul 2ITG 1745398337696

सिंगर और एक्टर राहुल वैद्य ने पहलगाम हमले पर दुख जताया है. उन्होंने फोटो शेयर कर बताया कि कभी वो भी पहलगाम गए थे.

rahul 5ITG 1745398347458

जहां आतंकी हमला हुआ वहां पर उन्होंने पत्नी दिशा परमार संग फोटोज क्लिक की थीं. सालों पहले ली गई फोटो को राहुल ने री-शेयर किया है.

rahul 2ITG 1745398339563

राहुल ने पहलगाम की अपनी फोटो शेयर कर लिखा- ये वही जगह है जहां सैलानियों को मारा गया. वो हम भी हो सकते थे.

rahul 6ITG 1745398348866

राहुल ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है.

rahul 1ITG 1745398335475

दूसरे पोस्ट में राहुल ने लिखा- पकड़ पकड़ के गोली मारो. मानवता को मारने वालों के प्रति कोई इंसानियत नहीं दिखानी चाहिए.

rahul 7ITG 1745398350258

राहुल की बातों से फैंस सहमत हैं. एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारों ने पहलगाम हिंसा पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने आतंक के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है.

rahul 1ITG 1745398333211

राहुल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों कुकिंग शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. उनकी जोड़ी रुबीना दिलैक संग बनी है.