'मेरे मां-बाप का ख्याल रखना...', प्रत्युषा ने बॉयफ्रेंड को किया था आखिरी कॉल, बताई थी लास्ट विश

21 JULY 2025

Photo: Instagram @iamprats

बालिका वधु फेम प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी. वो उस दौरान राहुल राज सिंह को डेट कर रही थीं. उनकी मौत का एक्टर पर भी इल्जाम लगा था. 

प्रत्युषा के आखिरी शब्द 

Photo: Instagram @iamprats

राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात की और बताया कि प्रत्युषा आखिरी वक्त में कितना मायूस थीं. उन्होंने साथ ही एक्ट्रेस से हुई आखिरी बातचीत का भी जिक्र किया. 

Photo: Instagram @rahulrajnaamtosunahoga

राहुल बोले- उसने मुझे कॉल करके कहा कि मेरे मां-बाप का ख्याल रखना. मुझे कहा कि मैं बहुत लो फील कर रही हूं. 

Photo: Instagram @rahulrajnaamtosunahoga

प्लीज मेरे मम्मी-पापा का ठीक से ख्याल रखना. मैं बोला तुम क्या कर रही हो ये. लास्ट मोमेंट था वो. तुम्हारा मूड ज्यादा ही खराब है. ऐसे मत बोलो. 

Photo: Instagram @rahulrajnaamtosunahoga

तो वो बोली कि यार वो मेरे मां-बाप हैं. मुझे गालियां देते हैं, लेकिन मैं उन्हें छोड़ नहीं सकती. मैं बोला कि तुम भूल जाओ वो तुम्हारे मां-बाप हैं. 

Photo: Instagram @iamprats

तुम उनके जैसी नहीं हो ना. तुम क्यों इतना मायूस फील कर रही हो. तो उसने कहा कि तुम्हें समझ नहीं आएगा, तुम प्यार करते हो ना मुझसे. 

Photo: Instagram @rahulrajnaamtosunahoga

मुझे लगा मतलब ये क्या है? मैंने कहा कि रुको मैं घर आता हूं. मुझे आज भी याद है कि मैंने क्या खाना ऑर्डर किया था, और पैक करवाया था. 

Photo: Instagram @iamprats

मैंने मटन कसा और परांठा पैक करवाया और उसे कहा कि तेरा मूड ठीक नहीं है. मैं खाना लेकर आ रहा हूं, आराम से बैठते हैं. मैं कहीं नहीं जाऊंगा. 

Photo: Instagram @rahulrajnaamtosunahoga

प्रत्युषा के पेरेंट्स ने राहुल पर एक्ट्रेस की मौत का इल्जाम लगाया था. इस मामले में राहुल जेल भी जा चुके हैं. हालांकि अब उन्हें बरी किया जा चुका है. 

Photo: Instagram @iamprats