1990 में आई फिल्म 'आशिकी' ने एकत्र राहुल रॉय को रातोरात स्टार बना दिया था. हालांकि इसके बाद उनका करियर कुछ खास नहीं चला. अब एक्टर ने इसपर बात की है.
अपने नए इंटरव्यू में राहुल ने बताया है कि 'आशिकी' के सक्सेस के बाद ऐसा क्या हुआ, जो वो आगे नहीं बढ़ पाए. साथ ही उन्होंने आज के फिल्ममेकर्स से काम भी मांगा.
एक्टर ने बताया कि उस समय मेकर्स उन्हें ऑफर कुछ करते थे और उनसे काम किसी और ही चीज पर करवाया जाता था. उन्हें वैसा काम नहीं मिला जिसकी वो तलाश कर रहे थे.
इस दौरान राहुल की बहन प्रियंका ने कहा, 'आशिकी के बाद उन्होंने कई फिल्में साइन कीं. बहुत बिजी हो गए थे. जैसे प्रोजेक्ट वो चाहते थे, वो बन नहीं रहे थे और उनका परिणाम बिल्कुल अलह था.'
राहुल रॉय ने बताया कि मेकर्स उन्हें रिझाया करते थे. उन्होंने कहा, 'ये बेस्ट रोल हैं, तुम इनके लिए जाने जाओगे. लेकिन जब मैं शूटिंग शुरू करता था मुझे समझ आता था कि जो मुझे बताया गया था और जो हो रहा है वो अलग-अलग चीजें हैं.'
इसके बाद राहुल रॉय ने आज के मेकर्स ने उहएन काम देने की दरख्वास्त की. एक्टर ने कहा कि वो अच्छा काम करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं राहुल रॉय हूं और मुझे लगता है कि मुझे और काम करना चाहिए. मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझे काम दें. मैं आपका आभारी रहूंगा. मैं आपके लिए जरूर अच्छा काम करूंगा.'
साल 2020 में राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में लंबा समय बिताया. अब वो डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता की फिल्म 'वॉक' में काम कर रहे हैं.