1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से फेम पाने वाले एक्टर राहुल रॉय कई सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. अब उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म में काम मिला था.
राहुल ने बताया कि उनकी मां राइटर थीं. उन्होंने ही महेश भट्ट को राहुल को फिल्म में लेने के लिए कहा था. राहुल और महेश की पहली मुलाकात जुहू में उनके ऑफिस में हुई थी.
एक्टर ने बताया, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानता था. हमारी मीटिंग के 4 से 6 मिनट में उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म को कर रहा हूं.' उन्होंने ये बताया कि वो अपनी फिल्म को देखने सिनेमा गए थे.
राहुल रॉय के मुताबिक, फिल्म के रिलीज होने के बाद महेश और मुकेश भट्ट उन्हें अपने साथ मेट्रो सिनेमा लेकर गए थे. वहां दर्शकों का उत्साह देखकर एक्टर का दिल खुश हो गया था.
राहुल ने ये भी बताया कि फिल्म के हिट होने के बाद उनके करियर पर इसका क्या असर पड़ा था. उन्होंने कहा कि ढेरों फिल्ममेकर्स उन्हें ऑफर देने लगे थे.
राहुल रॉय ने खुलासा किया कि महज 11 दिनों में उन्होंने 47 फिल्में साइन कर ली थीं. वहीं अपनी सैलरी को लेकर उन्होंने बताया कि फिल्म 'आशिकी' के लिए उन्हें 30 हजार रुपये फीस के तौर पर मिले थे.
राहुल रॉय और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को रातोरात फेम फिल्म 'आशिकी' से मिला था. हालांकि इसके बाद दोनों ज्यादा नहीं चले. साल 2020 में राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके चलते वो ब्रेक पर थे.
स्ट्रोक आने से पहले राहुल रॉय फिल्म LAC - Live the Battle in Kargil में काम कर रहे थे. माना जा रहा है कि अब वो इस फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे.