37 की उम्र में 3 बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, जीती हैं बिंदास लाइफ
राहुल महाजन की दूसरी पत्नी डिंपी गांगुली इंडस्ट्री से दूर, लेकिन इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं.
राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी ने दूसरी शादी कर ली थी और अब वो तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं.
37 की उम्र में 3 बच्चों की मां होना आसान नहीं है और इसलिये डिंपी भी अपनी लाइफ में बेहद बिजी हो चुकी हैं.
मदरहुड पर बात करते हुए डिंपी ने बताया कि उनकी लाइफ अब बहुत चैलेंजिंग हो चुकी है.
बच्चों की देख रेख की वजह से मुश्किल से वो चार घंटे की नींद ले पाती होंगी, फिर भी उन्होंने खुद को मेंटेन किया हुआ है.
भागदौड़ भरी जिंदगी में डिंपी परिवार और बच्चों के साथ बिंदास होकर जीना सीख चुकी हैं.
इस दौरान डिंपी ने अपनी फिटनेस भी बरकरार रखी है और ये बेहद अच्छी चीज है.
डिंपी कहती हैं कि मां बनना उनके लिये सबसे बड़ा सुख है और वो मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं.
डिंपी भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनके चेहरे पर आज भी वही नूर बरकरार है.