52367075 410518546403582 1746959770085360769 n 2

कभी तीसरी पत्नी की मां से होने वाली थी राहुल महाजन की शादी, रियलिटी शो में खुला था राज

AT SVG latest 1

31 जुलाई 2023

Photos: Instagram

rahul 2 1

राहुल महाजन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल अब अपनी तीसरी बीवी नताल्या संग भी तलाक ले रहे हैं. 

राहुल महाजन की तीसरी शादी में आई दरार!

rahul 3 1

18 साल छोटी पत्नी नताल्या संग राहुल की तलाक की खबरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राहुल और नताल्या पहली बार कब और कैसे मिले थे? आइए बताते हैं...

rahul 11 1

राहुल महाजन ने रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में पत्नी नताल्या संग पहली मुलाकात और ऐज गैप के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो नताल्या से पहली बार एक रेस्टोरेंट में मिले थे.

उस समय नताल्या, राहुल की शादी अपनी मां से कराना चाहती थीं. इस बारे में उन्होंने खुद बताया था.

नताल्या ने कहा था- राहुल शादी करना चाहते थे और दुल्हन की तलाश कर रहे थे. एक समय पर मैंने उनको अपनी मॉम के साथ भी सेट करने की कोशिश की थी. 

पत्नी की बात पर राहुल ने आगे कहा था- नताल्या की मां काफी यंग हैं. वो मुझसे सिर्फ 4 साल बड़ी हैं. इसलिए नताल्या चाहती थीं कि मैं उनकी मॉम से शादी कर लूं, क्योंकि हमारे बीच उम्र का फासला कम था.

लेकिन राहुल का दिल नताल्या पर आ गया था. इसलिए उन्होंने नताल्या संग शादी रचा ली थी. बता दें कि नताल्या से पहले राहुल महाजन की शादी श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से हुई थी. लेकिन उनकी दोनों ही शादियां कम समय में टूट गई थीं. 

राहुल महाजन की बात करें तो वो रियलिटी शो एंटरटेनर हैं. राहुल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे हैं. राहुल को बिग बॉस 2 से फेम मिला है.