शोबिज इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. सुनने में आया है राहुल महाजन की तीसरी शादी में खटपट चल रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल पत्नी नताल्या इलीना से तलाक लेने वाले हैं. दोनों की शादी को 5 साल हुए हैं.
खबरें हैं कपल ने पिछले साल ही तलाक की अर्जी दे दी थी. उनके तलाक का प्रोसेस अभी चल रहा है या तलाक हो चुका है. अभी क्लियर नहीं है.
सूत्र के मुताबिक, शुरुआत से राहुल-नताल्या के बीच कंपैटिबिलिटी इश्यूज थे. फिर भी दोनों ने अपनी शादी को जितना खींच सकते थे खींचा.
पिछले साल ही राहुल-नताल्या अलग हो गए थे. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी हुई है. सारे पेपरवर्क 2022 में हो गए थे.
रिपोर्ट में राहुल के करीबी दोस्त ने बताया कि तीसरे तलाक के बाद वो टूट गए थे. लेकिन अभी वो संभल चुके हैं. पिछले साल उनका हाल सही नहीं था.
राहुल उम्मीद कर रहे उन्हें फिर से प्यार मिलेगा. उन्होंने फैसला किया है वो पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेंगे. राहुल-नताल्या दोनों ही अपने रिश्ते पर बात करने को तैयार नहीं हैं.
नताल्या के साथ राहुल महाजन की ये तीसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से हुई थी.
श्वेता सिंह संग उनकी शादी 2 साल चली. स्वंयवर शो में राहुल ने डिंपी को चुना और 2010 में शादी की. मगर 2015 में उनका तलाक हो गया.
राहुल पर उनकी पहली और दूसरी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उनकी तीसरी पत्नी नताल्या रशियन मॉडल हैं.
वर्कफ्रंट पर राहुल कई रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं. जैसे बिग बॉस, नच बलिए. पिछली बार वो नताल्या संग शो स्मार्ट जोड़ी में दिखे थे.
राहुल रियलिटी शो एंटरटेनर हैं. वो पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे हैं. राहुल को बिग बॉस 2 से फेम मिला. उनका फनी सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को पसंद है.