50 की उम्र में भी कुंवारा एक्टर, पिता बने वजह? न्यूड फोटोज से मचाया था तहलका

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के बड़े बेटे राहुल खन्ना 50 साल के हो गए हैं. एक्टर 20 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं.

कायम है राहुल का जादू 

राहुल की डैशिंग पर्सनैलिटी के लाखों दीवाने हैं, लेकिन उन्होंने ना तो अभी तक शादी की है, ना उनके अफेयर की खबर आती है. 

छोटे भाई अक्षय की तरह राहुल भी शादी की बात से ही दूर रहते हैं. इसकी बड़ी वजह उनके पापा को बताया जाता है. 

विनोद खन्ना पत्नी-बच्चों को त्याग कर ओशो की शरण में चले गए थे. उनके इस फैसले से परिवार टूट गया था. हालांकि बाद में वो वापस आए थे. 

लेकिन तब तक राहुल और अक्षय पर इस बात का गहरा असर पड़ चुका था. बताया जाता है कि तभी से उनका शादी के बंधन पर से विश्वास उठ गया था. 

राहुल ने '1947 अर्थ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्टिंग को जमकर सराहना मिलने के बावजूद उनके करियर को उड़ान न मिल सकी.

राहुल की फिल्मों से भले ही दूरी हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं. उनके न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. 

राहुल ऐसा एक बार नहीं कई बार कर चुके हैं. उन्होंने कई दफा सेमी न्यूड होकर भी फोटोशूट कराया है. अपने इसी अंदाज के चलते वो फैंस के बीच हार्टथ्रॉब बने रहते हैं. 

राहुल कई मैगजीन और टैब्लॉइड के लिए आर्टिकल लिखते हैं. वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी काफी फेमस हैं.