16 JUNE 2025
Credit: Instagram
एक्टर मुकुल देव की मौत का बड़े भाई राहुल देव को गहरा सदमा लगा है. दोनों भाईयों में बहुत प्यार था, इसलिए एक्टर अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं.
राहुल ने मुकुल की मौत के 25 दिन बाद चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उनकी निधन आखिर हुआ कैसे? उन्हें क्या बीमारी थी. वो क्यों 54 की उम्र में अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गए.
राहुल ने TOI से बातचीत में कहा कि मेडिकली ये खराब खाने की आदतों का नतीजा था. आखिरी चार-पांच दिनों में उसने खाना पूरी तरह बंद कर दिया था.
राहुल ने ये भी बताया कि मुकुल अकेलापन महसूस कर रहे थे और जिंदगी जीने की उम्मीद खो बैठे थे. उन्होंने कई काम के ऑफर ठुकरा दिए थे और खुद को अलग-थलग कर लिया था.
राहुल ने आगे कहा कि जो लोग अब बोल रहे हैं, वो तो उससे संपर्क में भी नहीं थे. वो कहते हैं कि मुकुल फिट नहीं था, लेकिन वो हाफ मैराथन दौड़ता था. हां, उसका वजन बढ़ गया था.
जब कोई खुद की परवाह करना छोड़ देता है, तो ये नजर आने लगता है. 2019 से 2024 के बीच वास्तव में कौन उनसे जुड़ा रहा? जब वो अस्पताल में था या जब उनकी शांति सभा हुई, तो कौन आया?
राहुल ने बताया कि मुकुल 2019 में दिल्ली आ गए थे ताकि अपने बीमार पिता की देखभाल कर सकें, जिनका उसी साल निधन हो गया. उनकी मां का निधन 2023 में हुआ.
इसके बाद मुकुल धीरे-धीरे अकेले रहने लगे, वे ज्यादातर समय राइटिंग में बिताने लगे और अपनी बेटी को बहुत याद करते थे. राहुल ने बताया कि अपनी सेहत की अनदेखी करना मुकुल की बिगड़ती हालत का बड़ा कारण बना.