80 फिल्में भी नहीं बचा पाईं एक्टर का करियर, फिर लिया बिग बॉस का सहारा

21 अक्टूबर 2023

फोटो: @rahuldevofficial

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर राहुल देव सालों से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. लेकिन फिर उन्हें खास पहचान नहीं मिली. राहुल को बिग बॉस 10 में देखा गया था.

राहुल देव ने कही ये बात

राहुल ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री में 80 फिल्में करने के बावजूद उन्हें बिग बॉस में हिस्सा लेना पड़ा था. ऐसे में उनसे लेटेस्ट इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें इसका पछतावा है?

जवाब में राहुल देव ने कहा, 'पछतावे की बात नहीं है. मैंने हमेशा एक्टर के रूप में ट्रेनिंग की थी और शो पर मुझे असली दिखना था, जो मुझे नहीं पता था कि वो कैसे करना है. उसकी तो ट्रेनिंग भी नहीं मिलती.'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन उस वक्त मेरे पास कोई काम नहीं था, तो मैंने वो किया जो मुझे ऑफर हुआ. मेरे पास और कोई चारा भी नहीं था. इससे मैंने सीखा कि साढ़े चार साल का गैप भी बहुत बड़ा होता है.'

'ये बहुत सौभाग्य की बात है कि मैं अभी भी इंडस्ट्री में हूं. उस शो ने मेरी आर्थिक स्थिति ठीक करने में मदद की थी. आप सर्च करके देख सकते हैं मैं उस शो का सबसे महंगा कंटेस्टेंट था.'

आगे राहुल बोले, 'मेरे कहने का मतलब ये था कि 80 फिल्में भी आपको नहीं बचा सकतीं. लोग ये देखते हैं कि आप अभी क्या कर रहे हैं. आपने पहले क्या किया है उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यही बिजनेस है.'

राहुल देव ने इंटरव्यू में अकेले अपने बेटे की परवरिश करने पर भी बात की. एक्टर ने अपनी पत्नी रीना देव को 2009 में कैंसर की जंग के बाद खो दिया था. इसके बाद वो सिंगल पेरेंट के रूप में बच्चे को पाल रहे थे.

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता पुलिसवाले थे. वो हमें बहुत स्पेस देते थे. लेकिन मैंने अपने बेटे को स्पेस तब तक दिया जब तक मेरी पार्टनर मेरे साथ थीं. उसके बाद मैं ऐसा नहीं कर पाया और ये खराब बात भी है. सबको स्पेस चाहिए होता है.'

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता पुलिसवाले थे. वो हमें बहुत स्पेस देते थे. लेकिन मैंने अपने बेटे को स्पेस तब तक दिया जब तक मेरी पार्टनर मेरे साथ थीं. उसके बाद मैं ऐसा नहीं कर पाया और ये खराब बात भी है. सबको स्पेस चाहिए होता है.'

राहुल ने कहा कि उनके लिए मेरे की पेरेंट-टीचर मीटिंग में जाना मुश्किल होता था. राहुल देव पिछले कई सालों से एक्ट्रेस और मॉडल मुग्धा गोडसे के साथ रिश्ते में हैं.