कोई टच में नहीं था...भाई मुकुल की मौत पर लोगों ने बटोरी हमदर्दी, बोले राहुल देव

16 June 2025

Credit: Instagram

कुछ समय पहले एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया था जिसके गम में बॉलीवुड का हर बड़ा एक्टर भी डूबा हुआ था. कई बड़े लोगों ने उनके जाने का शोक मनाया.

भाई मुकुल पर बोले राहुल देव

मुकुल के भाई एक्टर राहुल देव इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार के साथ खड़े नजर आए. मुकुल के कई करीबी दोस्त भी दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. इस मौके पर वो भी काफी इमोशनल दिखे.

राहुल देव ने अपने भाई मुकुल को अचानक खोने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्टर की खराब तबीयत और डिप्रेशन में होने वाली बातों पर सफाई दी है. राहुल का कहना है कि उनके भाई ने खुद का ध्यान देना छोड़ दिया था.

ETimes संग बातचीत में राहुल ने कहा, 'जो लोग मुकुल के बारे में अब खुद सामने आकर बातें बोल रहे हैं वो उनसे पहले कभी टच में नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकुल अनफिट था, लेकिन उसने हाफ-मैराथन दौड़ लगाई.'

'हां, मुकुल ने अपना थोड़ा वजन बढ़ा लिया था. जब कोई खुद का ध्यान रखना छोड़ देता है, तो वो सबकुछ दिख जाता है. वो अकेला महसूस करने लगे थे. मगर कौन सचमुच उनके साथ साल 2019 से लेकर 2024 तक टच में रहा?'

'जब वो हॉस्पिटल में भर्ती थे क्या कोई उनसे मिलने वहां पहुंचा या मौत के बाद उनकी प्रार्थना सभा में आया?' राहुल ने अंत में ये भी कहा कि मुकुल की दो फिल्में रिलीज होनी थीं और एक फिल्म की शूटिंग उन्होंने निधन से पहले खत्म की.

मुकुल देव बहुत जल्द अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे. उनकी फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई जहां से एक्टर के कुछ फोटोज और वीडियोज उनके दोस्त विंदू दारा सिंह ने शेयर भी किए थे.