43 की उम्र में सिंगल भट्ट खानदान का इकलौता वारिस, शादी से लगता है डर, बोला- जेल नहीं जाना 

25 APR 2025

Credit: Instagram

महेश भट्ट के इकलौते बेटे राहुल भट्ट 43 की उम्र में सिंगल हैं. वो शादी नहीं करना चाहते हैं, वजह बताते हुए वो कहते हैं कि प्यार में कई बार धोखा चुके हैं. उन्हें डर लगता है. 

राहुल को नहीं करनी शादी

हिंदी रश से राहुल ने कहा- मैं तो शक पर शक करता हूं. आजकल की डेटिंग की परिभाषा को मैं नहीं समझता. मेरे भी कुछ बुरे एक्सपीरियंस रह चुके हैं.

इसलिए मुझे किसी पर विश्वास नहीं होता. मेरा भी फायदा उठाया जा चुका है. मतलब ऐसा हुआ है कि मेरा नाम लेकर वो किसी और से पैसे हड़प रही थी. 

अगर मैं नहीं होता तो वो बंदे की चटनी बना देती. ये तो मैं था जो झेल गया क्योंकि मैं आधा पुलिसवाले की तरह सोचता हूं. वो सेक्सटॉर्शन में थी. जब मालूम पड़ा तो मैं हट गया. 

मैं 13 बार यूएस जा चुका हूं, वहां मेरे रिलेशनशिप्स रहे हैं. मैं बस शादी करके वहां सेटल होने ही वाला था, अपनी बाकी की जिंदगी के लिए. 

मैं मानता हूं कि जब भी आप किसी लड़की से मिलो तो सबसे पहला सवाल पूछो कि आप अपने पिता से कैसा रिलेशनशिप शेयर करते हो. 

वहां से बहुत बातें निकलती हैं, कई लड़कियों को डैडी इशूज होते हैं, वहां से कम्पैरिजन शुरू होता है. आप पंचिंग बैग बन जाते हो. 

बचपन से अगर उसने किसी मैस्क्यूलिन एनर्जी को अगर रिस्पेक्ट नहीं किया है तो वो आपको भी नहीं करेगी. लेकिन मेरे अंदर भी कमिटमेंट इशूज हैं. 

मुझे तलाक का भी डर है. मुझे लगता है कि नहीं बनी तो मुझे फेक क्रिमिनल केस में डाल देंगे, मेरे मां-बाप का भी नाम डाल देंगे. आजकल तो ये आम हो रहा है. मैं जेल नहीं जाना चाहता.